अनूपपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। जिला मुख्यालय के अमरकंटक तिराहे के पास खड़े ट्रक में गुरूवार की दोपहर आग लगने से ट्रक का अगला हिस्साक जल गया। आग लगने का कारण ट्रक में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड तथा लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
पुलिस के अनुसार, ट्रक अनूपपुर में अंगूर खाली कर प्लास्टिक के खाली कैरेट लेकर वापस जा रहा था अमरकंटक तिराहे में बिल्डिंग दुकान में ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी रोककर बिल्डिंग करवाने के लिए गया, जब तक दुकानदार से बात करता तब तक ट्रक में आग लग गई। आग लगने का कारण गाड़ी में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। ट्रक में प्लास्टिक के कैरेट भरे होने के कारण बहुत ही जल्द आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। गाड़ी में आग लगने की जानकारी लोगों ने नगर पालिका की फायर ब्रिगेड और कोतवाली को दी। मोहल्ले वासियों ने बाल्टी में पानी भरकर ट्रक में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। करीब 45 मिनट बाद फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचा। तब तक ट्रक में रखा सामान खाक हो गया।