मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का जताया आभार

Share

देहरादून, 05 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वित्त मंत्रालय की ओर से पूंजीगत निवेश के लिए राज्यों को वित्तीय सहायता की योजना’ के तहत उत्तराखण्ड के लिए 527 करोड़ स्वीकृत होने पर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महत्वपूर्ण वित्तीय स्वीकृतियों के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड विकास पथ की ओर अग्रसर है। इस मद में पूर्व में 365 करोड की राशि अवमुक्त की गई थी। अब शेष 162 करोड की राशि भी अवमुक्त कर दी गई है। इस प्रकार भारत सरकार द्वारा पूरी धनराशि 527 करोड़ अवमुक्त कर दी गई है।