गाजियाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। कविनगर थाना क्षेत्र के वेव सिटी में बीतीरात को दो युवकों की गोली मारकर हत्या में फरार हत्यारों को पकड़ने में पुलिस नाकामयाब रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज का कहना है कि टीमें लगाई गई है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बुधवार की देर रात्रि में कविनगर थाना क्षेत्र के वेव सिटी में दो लोगों की गोली लगी लाश एक प्लॉट के पास पड़ी मिली थी। जैसे ही पुलिस को डबल मर्डर की सूचना मिली तो खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज मौके पर पहुंच गए थे। मृतकों की पहचान जितेंद्र (33 साल )और हरेन्द्र चंदेला (32 साल )के रूप में हुई । दोनों बादलपुर ग्रेटर नोएडा के निवासी है। दोनों के शरीर पर गोलियों के कई निशान है। मौके से खोखे भी बरामद किए है। सूचना पर पहुंचे परिजनों इस मामले में मृतकों के परिचितों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज का कहना है कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही हैं। आरोपितों की तलाश में कई सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।