अनूपपुर: स्वास्थ्य मेले 1192 मरीजों ने कराया जांच एवं उपचार

Share

अनूपपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत जिले में विकासखण्डवार स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे गुरुवार को कोतमा विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रसित 1192 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.सी.राय ने बताया कि मेले में अलग-अलग समस्या से पीड़ित 1192 मरीजों का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में डॉक्टरों ने जांच के बाद उचित परामर्श दिया। स्वास्थ्य मेले में 302 लोगों के उच्च रक्तचाप की जांच, 104 लोगों की मधुमेह जांच व 6 महिलाओं को आयरन शुक्रोज लगाया गया। टेली मेडीसिन के तहत 184 लोगों को हितलाभ प्रदान किया गया। वृद्धजन, दिव्यांगजन, गर्भवती माताओं की जांच एवं उपचार के साथ ही निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।

नेत्र विशेषज्ञ डॉ.जनक सारीवान ने 122 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया व एम.ए. कुरैशी द्वारा 65 रोगियों को जांच उपरांत निःशुल्क चश्माा प्रदाय किया गया। नाक, कान, गला, टीवी, असंचारी रोग, कोविड, दंत रोग, अस्थि रोग, कुष्ठ रोग आदि की जांच कर उपचार किया गया। इस अवसर पर परिवार कल्याण सेवाएं तथा आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं योग वेलनेस की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। 25 लोगों के आयुष्मान कार्ड एवं 98 लोगों के हेल्थ आईडी जनरेट किए गए।