पथरदेवा के चतुर्दिक विकास के लिए भरपूर प्रयास करूंगा : सूर्य प्रताप शाही

Share

देवरिया, 01 मार्च (हि.स.)। योगी सरकार दो में कृषिमंत्री बनने के बाद पहली बार जनपद आगमन पर शुक्रवार को कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के प्रति आभार ज्ञापित किया। कहा कि उत्तर प्रदेश में नवगठित मंत्रिमंडल में बतौर कैबिनेट मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग का पुनः दायित्व दिए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश को नई ऊंचाईयों पर हम सभी मिलकर ले जाएंगे और किसान कल्याण की योजनाओं का महायज्ञ अविरल जारी रखेंगे। आप सबके स्नेह, आशीष और विश्वास से अपने निर्वाचन क्षेत्र पथरदेवा के चतुर्दिक विकास के लिए भरपूर प्रयास करूंगा।

एक मंत्री के रुप में मैं पूरी निष्ठा और समर्पण से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा। मैं प्रदेश की अपनी सभी माताओं-बहनों, बुजुर्गों और युवा साथियों को ये विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आशाओं और आकांक्षाओं को पूर्ण करने और प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहूंगा। इस दौरान किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने मंत्री का स्वागत करते हुए उपहार के तौर पर फावड़ा भेंट किया।