कांग्रेस ने की पेपर लीक मामले में गिरफ्तार पत्रकारों की रिहाई की मांग

Share

वाराणसी,01 अप्रैल (हि.स.)। बलिया जिले में पेपर लीक का खुलासा करने वाले पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जताते हुए राज्य सरकार की आलोचना की है। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में शुक्रवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से मिलने पहुंचा। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम सदर को राज्यपाल को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकार दिग्विजय सिंह, अजीत ओझा एवं मनोज गुप्ता की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए उनकी तत्काल रिहाई की मांग की। मीडियाकर्मियों से बातचीत में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि पेपर लीक कांड का खुलासा करने वाले पत्रकारों को भाजपा सरकार ने प्रताड़ित कर गिरफ्तार किया है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह घृणित कदम है। पार्टी पत्रकार साथियों के साथ खड़ी है। हम पत्रकारों पर से मुकदमा वापसी एवं जल्द रिहाई की मांग के साथ-साथ उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं। प्रतिनिधिमंडल में फ़साहत हुसैन बाबू, अशोक सिंह, डॉ राजेश गुप्ता, परवेज खां, आशीष पाठक आदि शामिल रहे।