उज्जैन, 03 अप्रैल (हि.स.)। देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने रविवार को उज्जैन में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, विधायक दिलीप गुर्जर रामलाल मालवीय, मुरली मोरवाल, महेश परमार,विशाल पटेल, पूर्व विधायक डॉ बटुक शंकर जोशी सहित कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल के नेतृत्व में रविवार को जिले में महंगाई मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई। वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सर्वप्रथम महंगाई की शव यात्रा निकालते हुए कांग्रेस कार्यालय से विशाल रैली निकाली गई, जहां सभी कांग्रेसियों के हाथ में झंडे और महंगाई की तख्तियां और केंद्र सरकार के खिलाफ कड़ा रोष था। रैली नई सड़क कंठल चौराहा सती गेट से होते हुए गोपाल मंदिर पहुंची, जहां सभा को सभी कांग्रेस नेताओं द्वारा संबोधित किया।
प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने सभी को संबोधित कहा कि देश में रोजाना महंगाई की मार हर व्यक्ति पर पड़ रही है। खाद्य वस्तुएं रसोई गैस बिजली सहित रोज काम आने वाली जरूरत की चीजें के भाव रोजाना बढ़ाए जा रहे हैं। चुनाव के समय गरीबों की बात करने वाली भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार का महंगाई पर बिल्कुल कंट्रोल नहीं है। रोजाना की बढ़ती महंगाई से चारों ओर त्राहि-त्राहि मच रही है। रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल, बिजली के भाव आसमान छू रहे हैं, जिससे गरीब जनता का जीना दूभर हो गया है। सत्ता के नशे में चूर भाजपा की सरकार तानाशाहीपूर्वक काम कर रही है। उन्हें इस देश की जनता के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार मोदी सरकार के खिलाफ आमजन के हितों को लेकर प्रदर्शन करती रहेगी।