भोपाल, 21 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को सिखों के 9वें गुरू तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि “धर्म की रक्षा और मानवता के कल्याण के लिए प्राणों की आहुति देने वाले, सिखों के नौवें गुरु, श्रद्धेय गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर साथी नरोत्तम मिश्रा जी के साथ गुरु चरणों में नमन किया। आपके पवित्र विचार सर्वदा मानवता के शुभत्व व मंगल का पथ प्रशस्त करते रहेंगे।”
उल्लेखनीय है कि गुरू तेग बहादुर एक क्रांतिकारी युग पुरुष थे। उनका जन्म वैसाख कृष्ण पंचमी को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। विश्व इतिहास में धर्म एवं मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धांत की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरू तेग बहादुर साहब का स्थान अद्वितीय है। उनके बचपन का नाम त्यागमल और उनके पिता का नाम गुरू हरगोबिंद था। वे बाल्यावस्था से ही संत स्वरूप, गहन विचारवान, उदार चित्त, बहादुर और निर्भीक स्वभाव के थे। गुरू तेग बहादुर जी ने धर्म की रक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इसलिए वे सही अर्थों में हिंद की चादर कहलाए।