हरदोई : खेत के विवाद में भाई की चाकू से गोदकर हत्या

Share

हरदोई, 21 अप्रैल (हि.स.)। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के रैगाई गांव में एक युवक ने गुरुवार को अपने छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पिता को भी घायल कर फरार हो गया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

क्षेत्र के ग्राम रैगाई में रहने वाले बड़े भाई राधेश्याम का छोटे भाई विजयपाल से डेढ़ बीघा खेत को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार को इसी विवाद के चलते राधेश्याम ने चाकू से गोदकर विजय की हत्या कर दी। बीच-बचाव को आये पिता रामकिशन को भी मरणासन्न स्थिति में छोड़कर मौके से फरार हो गया। परिवार ने मोहल्ले वालों की मदद से रामकिशन को पिहानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन की। पुलिस ने मृतक विजयपाल की पत्नी माला की तहरीर पर बड़े भाई राधेश्याम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस संबंध में कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि की पत्नी की तहरीर पर जेठ के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा जाएगा।