फतेहपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। गुरुवार को विकास भवन स्थित कार्यालयों का मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें कई अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने अग्रिम आदेशों तक सभी का वेतन काटने के निर्देश दिए। उधर शौचालयों में गंदगी पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए बेहतर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पूर्वान्ह 10.15 बजे विकास भवन स्थित कार्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान जिला विकास कार्यालय में निधि मिश्रा एवं कमला देवी, पंचायती राज कार्यालय में विनोद कुमार, जिला कृषि कार्यालय में राजेन्द्र पाल अनुपस्थित पाए गए। जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० कार्यालय में संजय कुमार सिंह, अंकित शुक्ला, आशुतोष गौतम, रवि कुमार, जिला उद्यान कार्यालय में श्याम सिंह, भरत भूषण मिश्रा, सुनील कुमार, अखिलेश सिंह, पंकज चौबे, लघु सिंचाई कार्यालय में विनोद कुमार, ग्रामीण अभियंत्रण कार्यालय में सुजीत सिन्हा, मो० अहमद, कृष्ण कुमार एवं शगुफ्ता, जिला समाज कल्याण कार्यालय (विकास) में शालिनी, संदीप श्रीवास्तव, गुरूदयाल एवं रामसजीवन, आरपी कुशवाहा, प्रगति मिश्रा, श्रीराम एवं सुभाष राम व कुंअर सिंह अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार जिला प्रोवेशन कार्यालय में कनीज फातिमा, राहुल शुक्ला व सुधीर कुमार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय में महेश कुमार, मोहित शशांक, अविनाश शेखर, ज्ञानेन्द्र कुमार, मो० गुलाम, शुभम सिंह एवं अशोक कुमार अनुपस्थित पाए गए।
उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरूद्ध करते हुए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिला युवा कल्याण एवं प्रशासनिक विभाग कार्यालय के पास स्थित शौचालय, जिला अर्थ एवं संख्या कार्यालय के पास स्थित शौचालय से अत्यन्त दुर्गंध आ रही थी, जिसकी साफ-सफाई करवाने के लिए कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया। इस मौके पर महेन्द्र प्रसाद चौबे, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।