मसूरी रोड के समीप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, सभी यात्री सकुशल

Share

देहरादून, 04 अप्रैल (हि.स.)। देहरादून मसूरी रोड के पास सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस ने पहुंच कर राहत बचाव कार्य किया। वाहन में सवार यात्री सभी सकुशल हैं।

पुलिस के अनुसार घटना की सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट सहस्त्रधारा से मुख्य आरक्षी रवि चौहान के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उक्त वाहन स्विफ्ट यूपी16 सीवाई 5680 है, जिसमें 01 पुरुष और 01 महिला सवार थीं।

एसडीआरएफ टीम और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर 29 वर्षीय अमित पुत्र रमेश चंद्र उम्र निवासी अरावली अपार्टमेंट दिल्ली और आयुषी पुत्री प्रदीप उम्र निवासी किंग्स पार्क सोसाइटी दिल्ली का सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। इसके उपरांत वाहन को बाहर निकालकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया।