– मेट्रो कार्य होने से बदहाल था तुलसी उपवन पार्क
कानपुर, 09 मार्च (हि.स.)। शहर में मेट्रो के कार्य होने के चलते मोतीझील का तुलसी उपवन पार्क बदहाल हो गया था। ऐसे में लोग भी इस पार्क में बहुत कम आते थे, लेकिन अब मेट्रो कार्य पूर्ण होने पर नगर आयुक्त ने इस पार्क की बदहाली को खत्म करने के लिए पहल कर दी। नगर आयुक्त ने चीफ इंजीनियर को निर्देश दिया है कि पार्क का सुंदरीकरण जल्द किया जाये ताकि एक बार फिर यह पार्क शहरवासियों को अपनी ओर आकर्षित करने लगे।
आईआईटी से मोतीझील तक प्रथम चरण के तहत मेट्रो का कार्य पूरा हो गया है। मेट्रो के हो रहे कार्य के दौरान मोतीझील स्थित तुलसी उपवन की बाउंड्री तोड़ी गई थी और पार्क भी बदहाल हो गया था। अब मोतीझील तक मेट्रो का कार्य पूरी तरह से पूर्ण हो गया है और मोतीझील मेट्रो स्टेशन भी चलायमान हो गया है। इसको देखते हुए नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने पार्क का निरीक्षण किया और चीफ इंजीनियर एस के सिंह को निर्देशित किया कि इस पार्क का सुंदरीकरण नानाराव पार्क की तरह किया जाये।
नगर आयुक्त ने कहा कि पहले की अपेक्षा अब इस पार्क को बेहतर सजाया और संवारा जाये ताकि शहरवासियों को यह पार्क अपनी ओर आकर्षित करने लगे। नगर आयुक्त ने कहा कि तुलसी उपवन के सुन्दरीकरण के लिए एक कार्ययोजना बनाकर सात दिन में प्रस्तुत की जाए। तुलसी उपवन के बाहर व सामने लगे अवैध अस्थायी दुकानदारों को तत्काल हटाये जाने के निर्देश भी दिए गए। वहीं मोतीझील के बीच स्थित फव्वारे को फिर से शुरू कराया जाएगा। झील में पानी सफाई होने के बाद फिर से भरा जाएगा। काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। कहा कि पूरे पार्क में आधुनिक लाइटें लगाई जाएं। सभी फाउन्टेन को सही किया जाये एवं झील को साफ करते हुए पानी भरा जाए। महापुरूषों की प्रतिमाओं की सफाई एवं रंगाई पुताई की जाए।