भोपाल, 04 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला हरदयाल की पुण्य-तिथि पर उनका स्मरण किया। उन्होंने शुक्रवार को भोपाल स्थित अपने निवास कार्यालय सभागार में लाला हरदयाल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम कहा कि -“स्वतंत्रता सेनानी एवं गदर पार्टी के संस्थापक लाला हरदयाल जी को पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। स्वतंत्रता के लिए आपका समर्पण अविस्मरणीय रहेगा, युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।”
उल्लेखनीय है कि लाला हरदयाल भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के उन अग्रणी क्रान्तिकारियों में थे, जिन्होंने विदेश में रहने वाले भारतियों को देश की आजादी की लड़ाई में योगदान के लिये प्रेरित और प्रोत्साहित किया और उनका जन्म 14 अक्टूबर 1884 को दिल्ली में हुआ। उन्होंने अमेरिका जाकर गदर पार्टी की स्थापना की। लाला हरदयाल ने लन्दन में देशभक्त समाज स्थापित कर असहयोग आन्दोलन का प्रचार किया। उन्होंने ‘वाईएमसीए’ के समानान्तर यंग मैन इण्डिया एसोसिएशन की स्थापना की। लाला हरदयाल ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में हिन्दू दर्शन पर कई व्याख्यान दिए। अमेरिकी बुद्धिजीवी उन्हें हिन्दू सन्त, ऋषि एवं स्वतन्त्रता सेनानी कहा करते थे। वे वर्ष 1912 में स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय में हिन्दू दर्शन तथा संस्कृत के ऑनरेरी प्रोफेसर नियुक्त हुए। वहीं रहते हुए आपने गदर पत्रिका का प्रकाशन भी किया। अमेरिका के फिलाडेल्फिया में 4 मार्च 1939 को लाला हरदयाल का अवसान हुआ।