भोपाल : ग्रामीणों की समस्याएं सुनने गांव अमझेरा पहुंचे ऊर्जा मंत्री तोमर

Share

-शिविर लगाकर बिजली की समस्याएं मौके पर ही निराकरण करने के दिये निर्देश

भोपाल, 7 मार्च (हि.स.)। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भोपाल के पास स्थित ग्राम अमझेरा पहुंचकर ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अमझेरा गांव में शिविर लगाकर बिजली बिल से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने का निर्देश दिया।

दरअसल, सोमवार सुबह अमझेरा गांव के लोगों ने ऊर्जा मंत्री के निवास पर पहुंचकर बिजली बिलों के संबंध में अपनी समस्याएं बताईं थीं। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होते ही दोपहर में ऊर्जा मंत्री तोमर और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी एमडी गणेश शंकर मिश्रा अन्य अधिकारियों के साथ अमझेरा गांव पहुंच गए और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।

मंत्री ने डोर-टू-डोर पहुंचकर सुनीं समस्याएं

ऊर्जा मंत्री तोमर ने नन्नी बाई, दुर्गाप्रसाद प्रजापति और लाल मियां के घर पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने लाल मियां के घर में उपयोग किये जा रहे बिजली के उपकरणों की जानकारी भी ली। मंत्री तोमर ने त्रुटिपूर्ण बिलों को तत्काल सुधारने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों से भी कहा कि सही बिल नियमित रूप से जमा करते रहें। ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अन्य गांवों में भी परीक्षण करवायें और त्रुटिपूर्ण बिलों को जल्द सुधरवायें। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि त्रुटिपूर्ण बिल जारी ही नहीं हों।