मंदसौर, 05 मार्च (हि.स.)। मंदसौर जिले में शनिवार को शिव मंदिरों में नंदी की मूर्ति द्वारा जल पिए जाने की खबर ने भक्तों में हलचल मचा दी। जिलेभर में शिव मंदिरों में लोग पहुंचने लगे। किसी ने लोटे से तो किसी ने चम्मच से नंदी को जल पिलाया। मंदसौर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में नंदी की प्रतिमा को जल पिलाने के लिए महिलाएं और पुरुष पहुंचे।
शिव भगवान के वाहन नंदी को दूध पिलाने के लिए प्रदेश के साथ ही इंदौर के शिव मंदिरो में लोग पहुचे। हाथ मे लौटे, कटोरी और गिलास में दूध लिए महिलाओं का जमावड़ा कई शिव मंदिरों के बाहर नजर आया। अधिकांश लोग इंटरनेट मीडिया पर वीडियो को देखकर पहुंचे थे। शिवधाम परदेशीपुरा के ट्रस्टी राजेश विजयवर्गीय का कहना है कि मंदिर में कई महिलाएं नंदी प्रतिमा को दूध पिलाने आईं। इंटरनेट मीडिया पर चल रहे मैसेज देख लोग आ रहे हैं।
कुछ साल पहले गणेशजी की प्रतिमा के दूध पीने की खबरें चली थी। जिसके बाद मंदिरों में भीड़ लग गई। इस बार भी प्रदेशभर के साथ ही मंदसौर में भी नंदी की प्रतिमा के पानी पीनेे की खबरें आग की तरह फैली। इंदौर और भोपाल तक से रिश्तेदारों के फोन लोगो तक पहुंचे तो मंदसौर से भी अन्य जगहों पर फोन लगाकर यह खबर दी गई। इसके बाद मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ गई। मंदसौर सहित जिलेभर में शिव मंदिरों में मौजूद नंदीजी की प्रतिमा को कटौरी और चम्मच से लोग पानी पिलाते हुए नजर आए।