किराना स्टोर का शटर तोड़कर लाखों की चोरी

Share

हरिद्वार, 04 मार्च (हि.स.)। लक्सर-रुड़की हाईवे पर एचआर पब्लिक स्कूल के पास देर रात चोरों ने प्रोविजन स्टोर का ताला तोड़कर दुकान में रखे लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। दुकानदार को मामले की जानकारी सुबह मिली, जब वह प्रोविजन स्टोर खोलने पहुंचा।

जानकारी के अनुसार हरिओम गुप्ता का लक्सर-रुड़की हाईवे पर एचआर पब्लिक स्कूल के पास प्रोविजन स्टोर है। गुरुवार रात को रोज की तरह हरिओम गुप्ता प्रोविजन स्टोर बंद करके अपने घर गए। तभी रात में अज्ञात चोरों ने उनके स्टोर पर हाथ साफ कर दिया।

हरिओम गुप्ता के मुताबिक शुक्रवार सुबह जब वह स्टोर खोलने पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो घी और रिफाइंड के टिन गायब थे। इसके अलावा चाय की पत्ती, ड्राई फूड्स, सिगरेट-बीड़ी और महंगे सामानों को भी चोर अपने साथ ले गए। पूरी दुकान में सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। चोरों की पहचान न हो सके, इसके लिए वे अपने साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए। उन्होंने लक्सर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।

उन्होंने बताया कि उनका करीब 15 लाख रुपये का माल चोरी हो चुका है। इस चोरी के बाद वे पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं।

लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी यशवीर नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।