ऋषिकेश ,04 मार्च (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल शुक्रवार को पौराणिक चंद्रेश्वर महादेव मंदिर की शिव बारात में शामिल हुए। अग्रवाल ने भगवान भोलेनाथ से प्रदेशवासियों के जन कल्याण की कामना की। शिव बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया।
शिव बारात मंदिर से शुरू होकर टिहरी बस अड्डे, भरत मंदिर मार्ग, झंडा चौक, घाट रोड, हरिद्वार रोड, रेलवे रोड, दून मार्ग से होते हुए मंदिर परिसर में समाप्त हुई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अबीर गुलाल के साथ शिवभक्तों के संग होली खेली।