‘सारेगामापा’ 2022 की विनर बनीं नीलांजना रे

Share

जीटीवी के सुपरिहट गायन शो ‘सारेगामापा’ 2022 विनर के रूप में पश्चिम बंगाल की नीलांजना रे ने सारेगामापा 2022 की ट्रॉफी दी गयी है।वहीं शो में राजश्री बाग और शरद शर्मा को इस सीजन के पहले और दूसरे रनर अप रहे।

शुरुआत से ही अपनी सुरीली आवाज से सभी का दिल जीत रही नीलांजना को शो के फाइनल में सबसे ज्यादा वोट मिले। शो का विनर बनने के बाद नीलांजना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए सभी को शुक्रिया कहा है। वहीं इस शो के विजेता बनने के बाद नीलांजना काफी खुश और उत्साहित हैं। गौरतलब है, इससे पहले नीलांजना इंडियन आइडल 12 का भी हिस्सा रह चुकी हैं।