दो दिन के प्रवास पर लखनऊ पहुंचे मोहन भागवत

Share

लखनऊ, 28 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार को लखनऊ पहुंचे। इस दौरान वे लखनऊ में तीन प्रमुख सांगठनिक बैठकों में हिस्सा लेंगे।

डॉ. भागवत संघ के शताब्दी वर्ष के मद्देनजर संपर्क टोली के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त शीर्ष अधिकारियों, सेवानिवृत्त जजों और पद्मश्री से अलंकृत कुछ विशिष्ट हस्तियों के साथ भी बैठक करेंगे। संघ के अवध प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के अपने प्रवास के क्रम में डॉ. भागवत गोरक्ष एवं काशी प्रांत के बाद दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार को लखनऊ पहुंचे। लखनऊ अवध प्रांत के अंतर्गत आता है।