रतलाम: लाइन बॉक्स हटाने के विरोध में मजदूर संघ ने किया धरना प्रदर्शन

Share

रतलाम, 4 मार्च (हि.स.)। एनएफआईआर तथा डब्ल्यूआरएमएस के संयुक्त आव्हान पर रतलाम मण्डल की सभी लॉबियों ( रतलाम , उज्जैन, चित्तोड़, महू ) पर लाइन बॉक्स हटाने के विरोध में धरना एवं विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें लोको पायलट एवं ट्रैन मैनेजर के लाइन बॉक्स हटाकर ट्राली बेग दिए जाने के आदेश का विरोध किया गया एवं प्रशासन को चेतावनी दी गई कि लाइन बॉक्स हटाया गया तो रनिंग स्टाफ को उग्र आंदोलन हेतु मजबूर होना पड़ेगा।

मण्डल मंत्री अभिलाष नागर एवं मीडिया प्रभारी गौरव दुबे ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन के परिणाम स्वरूप महाप्रबंधक ने मजदूर संघ के महामंत्री को लाइन बॉक्स के मुद्दे पर मीटिंग हेतु बुलाया है एवं रनिंग स्टाफ की समस्याओं के उचित निराकरण हेतु आश्वस्त किया है । इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में रनिंग स्टाफ उपस्थित था । इस सभा को मण्डल मंत्री अभिलाष नागर,अध्यक्ष मंसूरी के शाखा अध्यक्ष गौरव संत , दीपक गुप्ता ने संबोधित किया । इस विरोध प्रदर्शन में संयुक्त मण्डल मंत्री चम्पालाल गड़वानी , सहायक मंडल मंत्री प्रताप गिरी , शाखा सचिव हिमांशु पेटारे , संजय कुमार , जे पी सिंह , अजय सिंह , प्रशांत कटोडा , गौरव भटनागर , रोहित कनोजिया , छोटूलाल लक्ष्यकार , साजिद खान ,चांद खान , नवीन पाल , कपिल सोनी सहित बड़ी संख्या में ट्रेन मैनेजर एवं लोको पायलट उपस्थित थे।