कानपुर,15 मार्च (हि.स.)। जनपद की जिलाधिकारी के सीयूजी नम्बर पर प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर मंगलवार को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर कालिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन में जीएसटी की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान बिना बिल के 142 नग पकड़े गए हैं। सभी नगों को कर चोरी मामले में जब्त करते हुए कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
बता दें कि, कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन से ट्रेनों के जरिए इन दिनों कर चोरी बिना बिल के बड़े पैमाने पर माल आने रहा था। इसकी शिकायतें लगातार जिलाधिकारी नेहा शर्मा के सीयूजी नम्बर पर मिल रही थी। इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर आज एसीएम-2 आकांक्षा गौतम के नेतृत्व में जीएसटी की टीम के साथ सेन्ट्रल स्टेशन पर गोपनीय तरीके से छापेमारी की कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान आई कालिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन में लाखों रुपये की जीएसटी कर चोरी का सामान होने की सूचना पर तलाशी ली गई। इस दौरान ट्रेन से 142 नग बिना बिल के सामान मिला। जिसमें पान मसाले में प्रयोग होने वाली सुपाड़ी, जिसका अवैध रूप से संचलन होते पकड़ा गया। इसके साथ ही लाखों रुपये जीएसटी कर चोरी के होजरी का प्रोडक्ट मिला है। बरामद माल को टीम ने जब्त करते हुए जांच के लिए जीएसटी गोदाम भेज दिया गया।
मामले में सीएम-2 आकांक्षा गौतम का कहना है कि कालिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन से 142 नग माल बिना बिल के मिला है जिसे जब्त करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।