फतेहपुर: उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वास्थ्य कर्मी सम्मानित

Share

-प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व सम्मान समारोह में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर चिकित्सक को किया प्रेरित

फतेहपुर, 31 मार्च (हि.स.)। जिले में गुरुवार को उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान सम्मान समारोह में प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कलक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न किया गया। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी गोपालगंज अरुण द्विवेदी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में गत वर्ष के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला व पुरुष चिकित्सक, स्टाफ नर्स, एएनएम, आशाओं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डॉ एस पी जौहरी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य टीम हमेशा विपरीत परिस्थितियों में अपनी सेवाएं देकर लोगों की जान बचाने का उत्कृष्ट कार्य करती रहती है। उनके कार्यों के लिए उन्हें सम्मान दिया जाना प्रेरणादायक होता है। स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान हमेशा सराहनीय रहते हैं। समाज में उन्हें धरती के भगवान का स्थान प्राप्त है। इसलिए स्वास्थ्य कर्मियों का दायित्व है कि पूरी निष्ठा व लगन से समाज सेवा के लिए अपने दायित्व के निर्वहन के लिए सदैव तत्पर रहें।

इस अवसर पर डीपीएमयू यूनिट के अन्य सभी सदस्य एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, अपर शोध अधिकारी एवं यूनिसेफ के जनपद कोऑर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे।