फतेहपुर, 06 मार्च (हि.स.)। जिले में रविवार को 10 मार्च को घोषित होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना, होली पर्व एवं उसी दिन मुस्लिम पर्व शब-ए-बारात को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक थाना प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिस में थाना क्षेत्र के सभी गांव के ग्राम प्रधान, नगर पंचायत के सभासद, जनप्रतिनिधियों व कस्बे के गणमान्य व्यक्तियों से विधानसभा चुनाव में जीत-हार होलिका दहन, होली पर्व, शब-ए-बारात को लेकर शांति व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई।
आज जहानाबाद थाना परिसर में बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि चुनाव के रिजल्ट भी होली से पूर्व आना है, गांवों में पक्ष विपक्ष भी होगा। कोई जीते, कोई हारे, रिजल्ट कुछ भी हो लेकिन आपसी शांति बनाए रखे। कहीं कोई सौहार्द नही बिगड़ना चाहिए।
ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि होली का पर्व आपसी सौहार्द्र के साथ मनाये। पर्व पर शराब व मादक पदार्थ के सेवन व बेचने की सूचना से पुलिस को अवगत कराया जाय।
उन्होंने उपस्थित प्रधानों सभासदों व जनप्रतिनिधियों से पर्व के नाम पर अराजकता फैलाने वाले की सूचना हर हालत मे पुलिस को मुहैया कराये जाने की अपील की। होली के दिन मुस्लिम पर्व शब-ए-बारात के त्योहार पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी शांति के साथ मनाने की अपील की।
इस मौके पर पूर्व चैयरमैन हाफिज अनवारुल हक, मौलाना सफी नूरी, आफाक अंसारी, प्रधान चंद्रशेखर निषाद, ओमप्रकाश पाल, राज कुमार, राजू सचान, सुरेश उत्तम, श्रीकांत उत्तम, नवल विश्वकर्मा, सभासद महेश चौरसिया, प्रदीप कुमार उर्फ बउवन दुवे, धर्मेंद्र कुमार, दीपू यादव, अरविंद निषाद, कमल सैनी, योगेन्द्र तिवारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।