कानपुर : नटवरलाल ने नौकरी दिलाने के नाम पर कई युवतियों से ठगे रूपये

Share

– पीड़ितों ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार, अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के दिए आदेश

कानपुर, 04 मार्च (हि.स.)। शहर में नौकरी दिलाने के नाम पर लड़कियों से शातिर ठग कर रहा हैं ठगी। ये आरोप लगाते हुए तीन युवतियों ने परिवार संग पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र दिया। पुलिस कमिश्नर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा लिखने का आदेश दिया हैं।

जनपद के पुलिस कमिश्नर कार्यालय शुक्रवार को कुछ युवतियां पहुंची और शिकायती पत्र दिया। युवतियों ने आरोप लगाया कि विपिन यादव नामक शख्स ने एक फर्जी इंस्टिट्यूट संचालित कर रक्खा हैं। जिसमे वो युवतियों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर रूपए ठगता हैं। आरोप ये भी हैं कि विपिन यादव खुद को एयरफोर्स का कैप्टन बताता हैं। और जरुरत मंद युवक और युवतियों को नौकरी का झांसा देकर रूपये ठगता हैं।

युवतियों के अनुसार ठग विपिन यादव के एजेंट युवतियों को नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगते हैं। परिजनों ने बताया कि बच्चों का जीवन सावरने के लिए हमने रूपए दिए। कुछ दिन बाद पता चला कि इंस्टिट्यूट फर्जी हैं। जब हमने अपने रूपए मांगे तो ठग विपिन यादव ने कहा कि मेरी पहुंच बड़े अधिकारीयों से हैं जो करना हैं कर लो। पैसे वापस नहीं मिलेंगे। तब युवतियों ने पुलिस कमिश्नर का दरवाजा खटखटाया।

पुलिस कमिश्नर ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार गोविन्द नगर स्थित रिजेंसी अस्पताल के सामने विपिन यादव ने अपना कार्यालय बना रखा हैं। जहा पहले भी अन्य युवतियों द्वारा रूपए के लेन देन को लेकर हंगामा काटा गया हैं। अब देखना ये हैं कि ऐसे शातिर ठग का खुलासा पुलिस कैसे करती हैं।

ठगी का शिकार कई छात्राएं और महिलाएं सुनवाई ना होने पर ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा से न्याय की गुहार लगाने पहुंची। उन्होंने पीड़ितों को आश्वासन देते हुए स्वरूपनगर पुलिस को एफआईआर दर्ज कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाई करने के निर्देश दिये।