कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने को केएमवीएन ने आम्रपाली से मिलाया हाथ

Share

नैनीताल, 30 मार्च (हि.स.)। पेशेवर राह पर आगे बढ़ने और समय से कदमताल करने की पहल के साथ केएमवीएन यानी कुमाऊं मंडल विकास निगम अपने पर्यटन से जुड़े कार्मिकों को सेवा के दौरान प्रशिक्षण देने की नई शुरुआत करने जा रहा है। इसके लिए निगम ने अगले दो वर्षों के लिए हल्द्वानी के आम्रपाली समूह से हाथ मिलाए हैं।

बुधवार को निगम के एमडी नरेंद्र सिंह भंडारी, जीएम एपी वाजपेयी तथा पर्यटन विकास अधिकारी बच्ची राम आर्य की मौजूदगी में आम्रपाली समूह के निदेशक शैलेंद्र कुमार सिंह एवं आम्रपाली होटल मैनेजमेंट संस्थान के डीन प्रो. प्रशांत की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। बताया गया कि प्रथम चरण में आसन्न ग्रीष्मकालीन पर्यटन सत्र शुरू होने से पूर्व निगम में कार्यरत प्रबंधकों, फ्रंट ऑफिस कार्मिकों, वेटर, रूम अटेंडेंट, हाउस कीपिंग स्टाफ तथा कुक आदि 150 कर्मियों को 5 बैचों में आम्रपाली संस्थान से 6 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

निगम के एमडी भंडारी ने इस अवसर पर कहा कि निगम वर्तमान में 46 पर्यटक आवास गृहों के साथ कैलाश मानसरोवर एवं आदि कैलाश यात्रा का संचालन करता है। पर्यटकों के सम्मुख निगम तथा राज्य सरकार की छवि आवास गृहों में कार्यरत कार्मिकों के आचरण एवं व्यवहार की कार्य कुशलता पर निर्भर करती है। इसलिए कार्मिकों को पर्यटन के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों तथा अन्य विधाओं से अवगत कराने तथा जानकारी को अद्यतन करने के लिए उन्हें सेवाकालीन प्रशिक्षण देकर उनका कौशल विकास करने का निर्णय लिया गया है।