फतेहपुर: अनियंत्रित डीसीएम पेठा कारखाने में घुसा, एक की मौत

Share

फतेहपुर, 09 मार्च (हि.स.)। जिले में बुधवार को अनियंत्रित डीसीएम पेठा बनाने के कारखाने में जा घुसा। जिसके चलते पेठा बनाने वाले मिस्त्री की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा कर्मचारी गंभीर घायल हो गया। घायल को सीएचसी में उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीएम व चालक की तलाश शुरू कर दी।

कोतवाली बिंदकी कस्बा के महरहा रोड में आज दोपहर बाद मुरादीपुर की ओर से बिंदकी की ओर आ रहा तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम रामसेवक गुप्ता के पेठा बनाने के कारखाने में जा घुसा। जिस समय अनियंत्रित डीसीएम घुसा उस समय कारखाने के बरामदे में मिस्त्री नरेश(47) पुत्र तेज सिंह निवासी अतवल थाना खेरागढ़ जनपद आगरा तथा दूसरा मिस्त्री विजयपाल(45) कालीचरण निवासी अतवल थाना खेरागढ़ जनपद आगरा काम कर रहे थे। डीसीएम तेज रफ्तार में होने से दोनों मिस्त्री डीसीएम की चपेट में आ गए। गाडी की टक्कर से कढ़ाई तथा अन्य सामान दूर जा गिरा। मौके से डीसीएम चालक गाड़ी लेकर मुरादीपुर की ओर भाग निकला। हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। गंभीर रूप से घायल पेठा मिस्त्री नरेश की मौत हो गई। जबकि विजयपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। नरेश के जीवित रहने की आशंका पर पुलिस बिंदकी अस्पताल लेकर पहुंची जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही फौरन पुलिस फोर्स मौके पर पहुँचा। दोनों घायलों को अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया जहां चिकित्सीय परीक्षण के बाद डॉक्टर ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर रूप से घायल दूसरे व्यक्ति को कानपुर रेफर किया गया है। साथ ही फरार डीसीएम चालक की तलाश की जा रही है।