कानपुर, 29 मार्च (हि.स.)। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी प्रभारी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को स्टेशन परिसर से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
कानपुर सेंट्रल थाना जीआरपी प्रभारी राम कृष्ण द्विवेदी ने बताया कि हमारी टीम को लगातार सूचना मिली थी कि शातिर अपराधी राम गोपाल मिश्रा उम्र (38) वर्ष पुत्र प्रमोद मिश्रा निवासी पसेवा थाना घाटमपुर, हाल पता ग्राम जरौली बिहारी पुरवा थाना बर्रा को रेलवे स्टेशन कानपुर सेन्ट्रल के सिटी साइड सर्कुलेटिंग एरिया में बने रिजर्वेशन हाल की तरफ गेट नंबर 02 के पास बने गोल चबूतरे के पास घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। जिसे हमारी टीम ने घेराबंदी करते हुए रात्रि 10:30 बजे गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से अलग-अलग घटनाओं में चोरी किये गये 4 अदद मोबाइल एक डेल कम्पनी का लैपटाप व एक जोड़ी कान की बाली सोने की, चार अदद अंगूठी सफेद धातु की, एक अदद लोकेट पीली धातु मय रंग बिरंगी मोतियों की माला सहित जिन्हें विक्रय के लिये ले जाया जा रहा था बरामद हुये है।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि यह लैपटाप तथा आईफोन और यह सैमसंग का एन्ड्रायड मोबाइल उसने लगभग चार माह पूर्व हमसफर एक्सप्रेस जो रेलवे स्टेशन कानपुर सेन्ट्रल में खड़ी थी। उसके एसी कोच में घुसकर एक यात्री का बैग चुराया था उसमें मिला था तथा नोकिया का मोबाइल साथ ही आभूषणों के बारे में भी बताया कि लगभग 06 माह पूर्व एक लेडीज का पर्स राजधानी एक्सप्रेस में घुसकर चुराया था।
उसने बताया कि वह आउटर पर जब ट्रेन रुक जाती है तो वह ट्रेन में चढ़कर सो रहे यात्रियों का सामान नजर बचाकर चोरी कर लेता है उतर जाता है। स्टेशन पर सो रहे यात्रियों का मोबाइल व सामान चोरी किये गये सामान को कम पैसों में आने जाने वाले अनजान व्यक्तियों को बेच देता है। साथ ही मिले हुये उन पैसों से वह अपनी जरुरतें, शौक और नशा करता है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ.नि. शिशुपाल सिंह, उ.नि.रमेश चन्द्र, उ.नि. अब्बास हैदर, हे.का.सुमित सिंह, हे.का. ऊदल सिंह, हे.का.महेश पाण्डेय, कांस्टेबल राहुल यादव थाना जीआरपी मौजूद रहे।