बेंगलुरू, 15 मार्च (हि.स.)। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद निराशा व्यक्त की है।
भारत ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 238 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
मैच के बाद करुणारत्ने ने कहा, “अगर हम जीत जाते तो मुझे खुशी होती, हमने रोशनी में बल्लेबाजी की और यह कठिन था। लेकिन मैंने अपनी बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत की है। हमारे पास एक अच्छी टीम है, बल्लेबाज फायदा नहीं उठा पाए। गेंदबाजी अच्छी थी, लेकिन हम हर समय ढीली गेंदें फेंकते रहे, इसी पर हमें काम करने की जरूरत है।”
उन्होंने कहा, “कई युवा खिलाड़ी सामने आ रहे हैं और यह उनके लिए एक अनुभव था। लकमल के साथ खेलना विशेष रहा है और मैं आगामी काउंटी सत्र के लिए उनके सफल होने की कामना करता हूं।”
बता दें कि भारत ने श्रीलंका को 238 रनों के बड़े अंतर से हराकर दूसरा टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी क्लीन स्वीप कर ली है। यह भारतीय टीम की घरेलू मैदान पर लगातार 15वीं सीरीज जीत भी है। भारत के 447 रन के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंकाई टीम 210 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में श्रीलंका के लिए कप्तान करूणारत्ने ने 107 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली।