लखनऊ, 31 मार्च (हि.स.)। राजस्थान में पुलिस प्रताड़ना के बाद महिला चिकित्सक की मौत के विरोध में गुरुवार को लखनऊ में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन किया। आईएमए के चिकित्सकों ने इस घटना के विरोध में आईएमए भवन से शहीद स्मारक तक मार्च किया।
आईएमए के चिकित्सकों ने एक स्वर में डॉक्टर के हत्यारों को फांसी देने की मांग की। लखनऊ ओब्स एंड गायनी सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ यशोधरा प्रदीप ने कहा कि दोषी सभी लोगों को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाए और डॉक्टर को न्याय दिया जाए।
आईएमए लखनऊ के अध्यक्ष डॉ मनीष टंडन ने कहा कि आईएमए की राष्ट्रीय इकाई इस मामले को बहुत गम्भीरता से ले रही है और जरूरत पड़ने पर आन्दोलन भी किया जायेगा।
आईएमए के सचिव डॉ संजय सक्सेना ने कहा कि चिकित्सक समुदाय में इस मामले की वजह से बेहद रोष है। उन्होंने कहा कि किसी भी डॉक्टर के खिलाफ मर्डर की धाराओं में मुकदमा दर्ज करना बेहद शर्मनाक है।
आईएम लखनऊ के संयुक्त सचिव डॉ प्रांजल अग्रवाल ने कहा कि बिना जांच किये डॉक्टर के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा दर्ज करना गलत है। दोषियों के खिलाफ उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले को चला कर तुरंत सजा देने चाहिए।