अनूपपुर: यूक्रेन से हंगरी पहुंचा हिमांशु, कहा-केंद्र सरकार का धन्यवाद, जल्द घर लौट आऊंगा

Share

अनूपपुर, 4 मार्च (हि.स.)। यूक्रेन में रूस के हमले के कारण मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी लालाराम सोनी का पुत्र हिमांशु सोनी यूक्रेन के जफरोजिया में फंस गया था। वह स्टेट यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गया था। हिमांशु ने भारत वापस आने के लिए सरकार से गुहार भी लगाई थी। उनके परिजनों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी। हिमांशु हंगरी बॉर्डर पहुंच गया है। उसे बुडापेस्ट एयरपोर्ट से भारतीय विमान भारत लेकर आएगा। हिमांशु ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि वह जल्द घर पहुंच जाएगा।

ऑपरेशन गंगा के तहत यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उन्हें ट्रेन के माध्यम से 28 फरवरी को उन्हें यूक्रेन से वापस भेजने की व्यवस्था की। हिमांशु ने बताया कि 28 फरवरी ट्रेन का सफर करते हुए ही अन्य साथियों के साथ हंगरी बॉर्डर पहुंच गया। उसके साथ 1200 छात्रों की केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी व विदेश मंत्रालय के सहयोग से हंगरी में एक होटल में रुकने की व्यवस्था की गई।

हिमांशु ने भारत सरकार की तारीख करते हुए हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा हम लोगों की रुकने एवं खाने की व्यवस्था की गई है। एक-दो दिन में भारत वापस आ जाएंगे। उन्हें बुडापेस्ट एयरपोर्ट भारतीय विमान से लाने की व्यवस्था की गई है।