हरिद्वार, 31 मार्च (हि.स.)। कोरोना महामारी के कारण 2 साल से ठप्प पड़ा हरिद्वार का व्यापार अब धीरे-धीरे ट्रैक पर लौट रहा है। इस बार यात्रा सीजन से व्यापारी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। इसी को लेकर आज सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन और व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की। बैठक में व्यापारियों ने अपने सुझाव प्रशासन के समक्ष रखे। इस दौरान प्रशासन ने व्यापारियों से सड़क पर किया गया अतिक्रमण हटाने की बात कही है।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कहा कि चार धाम यात्रा और कांवड़ को लेकर एक बैठक की गई है, क्योंकि इस बार पर्यटक यात्री काफी संख्या में हरिद्वार आने की उम्मीद है। ऐसे में शहर में अतिक्रमण, ऑटो और ई-रिक्शा के कारण शहर में जाम की समस्या उत्पन्न ना होने की संभावना है। इसी को लेकर मार्केट में व्यवस्था बनाने के लिए व्यापारियों की बैठक बुलाई गई थी।
यात्रा सीजन को लेकर पुलिस प्रशासन ने शुरू की तैयारियां-
एसपी ट्रैफिक मनोज कत्याल ने बताया हाईवे में पहले जो दिक्कत आ रही थीं। हम लोग उसी को लेकर सबसे पहले एडिशनल पार्किंग आइडेंटिफाई कर रहे हैं। आम तौर पर हाईवे पर पार्किंग में काफी परेशानी आती है। जो एरियाज कवर नहीं थे वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन का पूरा फोकस हाईवे पर रहेगा और यात्रा सुचारु रूप से चलाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
बैठक के बाद सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ व्यापारियों ने अतिक्रमण किया हुआ है। दुकानदार अपनी दुकानों के आगे टेबल लगा लेते हैं। इससे सड़कें जाम हो जाती हैं। ऐसे में व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही शहर की सड़कों के गड्ढे भरने के लिए पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया है। जल्द ही शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।