हरिद्वार, 4 मार्च (हि.स.)। कपड़े के एक स्टोर में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना रुड़की धोबी घाट स्थित बीटी गंज में कपड़े के स्टोर में हुई।
उक्त स्टोर कपड़ा धोने में लगे लोगों ने बनाया है, ताकि वह जरूरत के हिसाब से वहां कपड़े रख सकें। आग लगने से करीब चार लाख रुपयों का नुकसान बताया गया है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
बताया गया है कि उक्त स्टोर में हसीन पुत्र नसीम, मोहसिन सदीक, शकील पुत्र लाला ( निवासी सभी धोबी घाट, बीटीगंज) के कपड़े और सामान रखे हुए थे। पुलिस की ओर से आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।