राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चल रहे भारतीय शिविर में शामिल हुए हार्दिक पांड्या

Share

बेंगलुरू, 15 मार्च (हि.स.)। हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या सोमवार को बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चल रहे भारतीय शिविर में शामिल हो गए। पिछले अक्टूबर-नवंबर में ट्वेंटी 20 विश्व कप के बाद से क्रिकेट से दूर रहे हार्दिक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटन्स की टीम में शामिल होने से पहले कुछ दिनों के लिए बैंगलोर अकादमी में होंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के दिमाग की उपज शिविर को इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वेंटी 20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के सफेद गेंद वाले खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया गया है। भारतीय टीम प्रबंधन खिलाड़ियों की फिटनेस का जायजा लेना चाहता था और आईपीएल से पहले उन्हें सलाह देना चाहता था।

गुजरात टाइटन्स टीम के एक सूत्र ने कहा, “हां, हार्दिक बेंगलुरू गए हैं। अहमदाबाद लौटने से पहले वह कुछ दिनों के लिए एनसीए में क्वारंटाइन में रहेंगा।”

हार्दिक अहमदाबाद टीम के कप्तान हैं। गुजरात टाइटन्स की टीम वर्तमान में संगरोध से गुजर रही है। टीम गुरुवार (17 मार्च) से मोटेरा के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में अभ्यास शुरू करेगी।