राजगढ़ःग्वालियर ने 2-0 से जीता विधायक कप का खिताब,कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व सीएम

Share

राजगढ़,5 मार्च (हि.स.)। स्व.आशादेवी सिंह की स्मृति में पब्लिक स्पोर्ट्स क्लब पर आयोजित पांच दिवसीय अखिल भारतीय विधायक कप फुटबॉल प्रतियोगिताका शनिवार को समापन कार्यक्रम किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह शामिल हुए। उन्होंने विधायक कप की विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

विधायक कप का फाइनल मैच शनिवार को ग्वालियर और उज्जैन टीम के बीच खेला गया। मैच के पहले हाफ में ग्वालियर टीम के खिलाड़ी सोनू और दूसरे हाफ के अंतिम समय में प्रवीण ने गोल कर 2-0 से जीता और खिताब अपने नाम किया। विधायक रामचंद्र दांगी के द्वारा प्रतियोगिता की विजेता टीम ग्वालियर को 51 हजार रुपए नकद व ट्राॅफी दी गई साथ ही उपविजेता रही उज्जैन टीम को समाजसेवी अतुल जगताप के द्वारा 21 हजार नकद देकर पुरुष्कृत किया गया। इस मौके पर पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह ने विधायक रामचंद्र दांगी से खेल मैदान को बेहतर सुविधायुक्त करने को कहा साथ ही उनके द्वारा सांसद निधि से सहयोग करने का आश्वासन भी दिया गया। आयोजन समिति के द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिसमें बेस्ट स्कोरर शेफ खान, बेस्ट गोलकीपर मनीश लवानिया, बेस्ट डिफेंडर सुमित, बेस्ट प्लेयर सुशांत सिंह परमार शामिल है। विधायक कप में काॅमेंटर्र की भूमिका निभाने वाले सुरेन्द्र कुशवाह, संजय शिवहरे,फरीद अहमद अंसारी और इमरान खान को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजगढ़ विधायक बापूसिंह तंवर, जिला अध्यक्ष कांग्रेस दिनेश पुरोहित, पूर्व विधायक पुरषोत्तम दांगी, पूर्व नपाध्यक्ष डाॅ.भारत वर्मा,चंदरसिंह सोंधिया, दयाल बना, राम भील,नफीस खान,शहजाद पंजाबी सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद रहे।