ग्वालियरः बीएसएफ में “सीमा प्रबंधन में उभरती भविष्य की चुनौतियाँ” विषय पर तीन दिनी सेमीनार शुरू

Share

ग्वालियर, 14 मार्च (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में सहायक कमाण्डेट सीधी भर्ती बैच-12 का तीन दिवसीय री-यूनियन सेमीनार सोमवार को शुरू हुआ यह सेमिनार 16 मार्च तक चलेगा। “सीमा प्रबंधन में उभरती भविष्य की चुनौतियाँ” विषय पर आयोजित इस सेमीनार का शुभारंभ सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर के निदेशक पंकज गूमर ने किया।

सेमिनार में सीमा सुरक्षा बल के 46 ऐसे वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं, जिनका सेवाकाल 34 वर्ष से अधिक है। प्रतिभागी को सीमा प्रबंधन, नियंत्रण रेखा, आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी, नक्सल विरोधी अभियान और संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन का भी अनुभव है।

बदलते भौगोलिक व राजनीतिक परिदृश्य और राष्ट्र के सामने आ रहीं नवीन चुनौतियों के परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखकर इस सेमीनार का आयोजन किया गया है। इस विषय पर विस्तृत चर्चा से सीमा सुरक्षा बल को एक सकारात्मक दिशा मिलेगी। साथ ही सीमाओं की सुरक्षा और बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी। सेमीनार से न सिर्फ अकादमी में पदस्थ प्रशिक्षक लाभान्वित होंगे, बल्कि अकादमी में चल रहे बुनियादी और “इन सर्विस कोर्स” के प्रशिक्षु भी लाभान्वित होंगे।

तीन दिवसीय सेमिनार के दौरान सीमा प्रबन्धन से जुड़े अन्य मुद्दों जैसे सीमा तंत्र को और अधिक मजबूत करना, तकनीक और प्रौद्योगिकी के बेहतर प्रयोग व समायोजन के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल के जवानों के रहन-सहन संबंधित विषयों पर भी चर्चा होगी। सेमीनार के शुभारंभ अवसर पर महानिरीक्षक एवं संयुक्त निदेशक जीएस ओबेरॉय, उप महानिरीक्षक एवं कमाण्डर केएल शाह सहित अकादमी के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।