मेरठ, 31 मार्च (हि.स.)। मेरठ में स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देने वाले नकली सीएमओ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नकली सीएमओ मेरठ में प्राइवेट डॉक्टरों के पास जाकर रुपए ऐंठता था। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।
लालकुर्ती पुलिस और साइबर सेल ने गुरुवार को एक नकली सीएमओ को गिरफ्तार किया है। आरोपित मोहित शर्मा मूल रूप से मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना का रहने वाला है और खुद को लखनऊ में तैनात सीएमओ पंकज शर्मा बनकर लोगों को ठगता था। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि इस ठग ने मेरठ समेत कई जिलों में लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगा है। मेरठ में एक ईएनटी सर्जन के यहां काम करने वाले तीन लोगों से डेढ़ लाख रुपए ठगे। तीनों युवकों से अपने खाते में रुपए ट्रांसफर करवाए। फिर से पैसे मांगने पर शक होने पर लोगों ने लालकुर्ती पुलिस से शिकायत की। लालकुर्ती पुलिस और साइबर सेल इस मामले की जांच में जुट गई।
आरोपित अक्सर प्राइवेट डॉक्टरों के पास जाकर अपने पद का रोब दिखाकर रुपए की उगाही करता था। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मेरठ और मुजफ्फरनगर जनपदों में ठगी के लगभग एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। यह आरोपित अभी तक 100 से ज्यादा लोगों को ठग चुका है और उनके 50 लाख रुपए ऐंठ चुका है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।