खुलेआम जा रही ईवीएम गड़बड़ी का कर रही इशारा : सपा

Share

– कूड़ेदान में मिल रहे बैलेट पेपर, चुनाव आयोग जिम्मेदार

कानपुर, 09 मार्च (हि.स.)। सुल्तानपुर, सोनभद्र, बरेली और बनारस में ईवीएम से संबंधित घटनाएं घटित हुई हैं। वह मतगणना के दिन बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है। यह बातें बुधवार को सपा के कानपुर मतगणना प्रभारी ओमप्रकाश मिश्रा ने कही।

समाजवादी पार्टी से कानपुर महानगर से मतगणना प्रभारी ओम प्रकाश मिश्रा को नियुक्त किया गया है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी नवीन मार्केट में कानपुर नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान, मतगणना प्रभारी ओम प्रकाश मिश्रा, लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल, पिंटू ठाकुर, अभिषेक गुप्ता, कोषाध्यक्ष रमेश यादव और सुभाष द्विवेदी ने प्रेस वार्ता की। मतगणना प्रभारी ने बताया कि सुल्तानपुर सोनभद्र बरेली और बनारस में ईवीएम से संबंधित घटनाएं घटित हुई हैं। वह मतगणना के दिन बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है। कहा जिन लोगों ने सच्चे मन से सपा को वोट दिया है वह आगे आएं और लोकतंत्र को बचाने का काम करें। भाजपा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ईवीएम खुलेआम जा रही है, बैलट पेपर कूड़ेदान में मिल रहे हैं। इसके लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है।

नगर अध्यक्ष डॉ0 इमरान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हम लोग मतगणना के दिन जीत का सर्टिफिकेट के लिए बगैर नहीं जाएंगे। ईवीएम की गिनती समाप्त होने से पहले सभी डाक मतपत्रों की गिनती के लिए आरओ को कहा जाएगा। साजिश है कि मतपत्रों और ईवीएम से छेड़छाड़ कर लोकतंत्र को लूटने की। उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या की गाड़ी तोड़ी गई तो क्या कार्रवाई की गई। वोट बचाने के लिए हमें अखंड प्रहारी की तरह बैठना पड़ेगा। हमारे किसान बैठ सकते हैं तो हम तो एक दिन की बात है। कहा कि जैमर की मांग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आकांक्षा है कि कहीं ना कहीं टेक्नोलॉजी ऐसी है कि उसे फेरबदल किया जा सकता है। इस दौरान नूरी मलिक, असद सिद्दीकी, अमरनाथ शुक्ला, मोनू तिवारी, रमेश यादव, मधु कुमार यादव, जमालुद्दीन जुनैदी, दीपक खोटे आदि मौजूद रहें।