बलरामपुर, 31 मार्च(हि.स.)। दो अप्रैल से शुरू हो रहे राजकीय मेला देवीपाटन में साफ-सफाई को लेकर 250 सफाईकर्मी लगाए जाएंगे। जिसको लेकर विभागीय निर्देश दिए जा चुके हैं। पूरे मेला और मंदिर परिसर को सेक्टर व जोन में बांटे गए है। गंदगी मिलने पर सेक्टर व जोन प्रभारी जिम्मेदार होगें।
नगर पंचायत तुलसीपुर के अधिशाषी अधिकारी संपूर्णानंद तिवारी ने बताया कि मंदिर परिसर में स्टील के 50 डस्टबिन रखे जा रहे हैं। साफ-सफाई को लेकर 250 सफाईकर्मी की तैनाती की गई है, जिनमें 40 नगर पंचायत तुलसीपुर से, पचपेड़वा नगर पंचायत से 10 व 200 सफाईकर्मी ग्रामीण क्षेत्रों से लिए गए हैं। साफ-सफाई को लेकर पूरे मेला व मंदिर क्षेत्र को सेक्टर व जोन में बांटे गए हैं।
व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए सेक्टर व जोन प्रभारी नियुक्त होंगे और साफ-सफाई को लेकर उनकी जवाबदेही होगी। सभी की ड्यूटी रोस्टर वाइस लगाए जाएंगे। कूड़ा प्रबंधन के लिए कूड़ा को डंपिंग ग्राउंड पर भेजा जाएगा। मंदिर व मेला परिसर में रोजाना चूने का छिड़काव व फागिंग कराई जाएगी जिसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।
अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि पेयजल के लिए छह वाटर टैंकर लगाए जाएंगे। दो अस्थाई रैन बसेरा बनाया जाएगा। पूरे मंदिर व मेला परिसर में प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है।
चैत्र नवरात्रि के मौके पर शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में प्रत्येक वर्ष एक माह का विशाल मेला लगता है। इस मेले को प्रदेश सरकार के द्वारा राजकीय मेले का दर्जा दिया गया है। मेला में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर जिला व मंदिर प्रशासन के द्वारा 1 माह पूर्व भी तैयारी बैठक की जा चुकी है। सभी बिंदुओं पर व्यापक व्यवस्था किए गए हैं। शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन की गणना 51 शक्तिपीठों में प्रधान पीठ के रूप में होती है।