सीहोर, 31 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस सेवादल ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक और कोतवाली नगर निरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर प्राण घातक हमला करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि दबंग आदतन अपराधी से नयापुरा के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हत्या की सजा काटकर जेल से बाहर आए गोपाल सिंह लोधी और उसके पुत्र शैतान सहित जितेंद्र ने गांव गांव सायकिल से सब्जी बेचने वाले राजकुमार लोधी पुत्र मानसिंह लोधी पर मंगलवार की शाम धारदार हथियार से प्राण घातक हमला कर दिया। हमले के बाद अधमरी अवस्था में पड़े राजकुमार गांव के किसी भी व्यक्ति को अस्पताल भी पहुंचाने नहीं दिया। घायल राजकुमार को बमुशिकल उसके साले मनोज और राकेश ने जिला अस्पताल में भर्ती किया किया।
मामले में सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक और नगर निरीक्षक सिटी कोतवाली को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने हत्या के मुलजिम रहे आदतन अपराधी गोपाल पुत्र धन सिंह लोधी एवं उसके पुत्र शैतान, जितेंद्र लोधी पर हत्या के प्रयास की धारा 307 लगाने और घायल राजकुमार के परिवार की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।
बताया जाता है कि ग्राम नयापुरा के राजकुमार लोधी पुत्र मानसिंह लोधी और राजकुमार के पुत्र रितेश लोधी सहित पत्नी माया के साथ आरोपितों ने धारदार हथियार से प्राण घातक हमला किया, जिससे फरियादी एवं घायल राजकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर घायल के सिर में 24 टांके लगे है। घायल राजकुमार का पैर भी खराब हो गया है और पुत्र रितेश का हाथ भी आरोपिचों ने तोड़ दिया है। इसी प्रकार पत्नी माया को भी अंदरुनी चोटें आई हैं। आरोपितों ने माया का मारपीट के दौरान सेाने का मंगलसूत्र भी छीन लिया। पीडि़त फरियादी राजकुमार लोधी जिला अस्पताल से गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल राणा उदय सिंह में भर्ती कराया गया है।