देहरादून के डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी आग

Share

देहरादून, 13 मार्च (हि.स.)। देहरादून के पटेल नगर स्थित एक सुविधा डिपार्टमेंटल स्टोर में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस की ओर राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। अभी आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

सहारनपुर रोड स्थित पटेल नगर सुविधा स्टोर के चौथी मंजिला पर रविवार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब लोगों को अचानक आग की लपटें उठती दिखाई दीं।

आसपास के लोगों ने आग की लपटें देखते ही मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर अग्निशमन के वाहन मौके पर पहुंची और राहत कार्य मे जुट गई। सुबह होने के कारण लोगों की भीड़ कम थी अन्यथा बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। आग के चलते सहारनपुर रोड पर पर लम्बा जाम लगा रहा।

सूचना पर फायर ब्रिगेड के पांच वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। समाचार लिखे जाने तक राहत कार्य चल रहा था।