नहर में मिला हाथ बंधा युवक का शव, हत्या कर फेंकने की जांच में जुटी पुलिस

Share

कानपुर, 31 मार्च (हि.स.)। बर्रा इलाके में स्थित नहर में युवक का हाथ बंधा शव मिलने से स्थानीय नागरिकों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकलवाते हुए शिनाख्त कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए हत्या की आशंका पर जांच शुरू कर दी है।

बर्रा के दामोदर नगर इलाके में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के पास से गुजरने वाली नहर में युवक की बॉडी तैरती हुई गुरूवार को मिली। क्षेत्रीय लोगों ने शव नहर में देख डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पीआरबी पुलिस पहुंची और थाना को अवगत कराया गया। शव की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुड़ने के बाद शव को नहर से निकलवाया और शिनाख्त का प्रयास किया। मृतक शिनाख्त बसंत विहार नौबस्ता में रहने वाले 30 वर्षीय श्याम सैनी के रूप में हुई। मूलरूप से रायबरेली का रहने वाला था। यहां पर कच्ची बस्ती में रहता था। भाई विवेक से पुलिस पूछताछ करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

एडीसीपी दक्षिण मनीष सोनकर ने बताया कि युवक का शव नहर में मिला है। उसका घर घटनास्थल से 20 मीटर दूरी पर है। शव निकालने के बाद हाथ रस्सी से बंधे हुए मिले हैं। इससे हत्या करके शव को फेंकने की बात सामने आ रही है। बॉडी सील कर पोस्टमार्टम भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।