मप्र : मुख्यमंत्री चौहान से विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की सौजन्य भेंट

Share

भोपाल, 30 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बुधवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मुख्यमंत्री निवास पर सौजन्य भेंट की। तिरुपति बालाजी यात्रा से लौटे विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की तस्वीर मुख्यमंत्री चौहान को भेंट की।

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि “तिरुपति बालाजी यात्रा से लौटे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम जी ने भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की तस्वीर भेंट की। मैं उनकी इस आत्मीयता व अमूल्य भेंट के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। भगवान वेंकटेश्वर से यही प्रार्थना कि मध्यप्रदेश पर उनकी कृपा की अनवरत वर्षा होती रहे।”