अर्द्धसैनिक बलों के हवाले रहेगी मतगणना

Share

हमीरपुर, 09 मार्च (हि.स.)। मतगणना संपन्न कराने के लिए आए अर्धसैनिक बल को सुमेरपुर कस्बे के गायत्री तपोभूमि के निकट संचालित डायट में ठहराया गया। इन सभी अर्धसैनिक बलों को स्थानीय पुलिस ने पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। गुरुवार को यह नवीन गल्ला मंडी में मौजूद रहकर मतगणना का कार्य कराएंगे।

सुमेरपुर थानाध्यक्ष रामेन्द्र तिवारी ने बताया कि मतगणना संपन्न कराने के लिए चार कंपनी अर्धसैनिक बल मुहैया कराया गया है। अर्ध सैनिक बल नवीन गल्ला मंडी के अंदर मौजूद रहकर मतगणना की सुरक्षा व्यवस्था संभालेगा। बाहर की सुरक्षा व्यवस्था स्थानीय पुलिस बल के साथ पीएसी के जवानों के हवाले की गई है।

उन्होंने बताया कि बाहर से अर्धसैनिक बल को गायत्री तपोभूमि के निकट संचालित डायट में ठहराया गया। जहां पानी बिजली साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम कराए गए हैं। गुरुवार को तड़के यह नवीन गल्ला मंडी पहुंचकर मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे। बाहर से आए अर्धसैनिक बलों को थानाध्यक्ष रामेन्द्र तिवारी,पत्यौरा पुलिस चौकी पुलिस इंचार्ज नन्दकिशोर यादव ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। स्थानीय पुलिस के आवभगत को देखकर अर्द्ध सैनिक बल के जवान अभिभूत नजर आए।