भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी 10 मार्च की चुनाव मतगणना को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं। इसे लेकर 07 मार्च को पार्टी की बैठक होगी। बैठक में चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी शिरकत करेंगे।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि 7 मार्च को 11 बजे होटल पैसिफिक में मतगणना को लेकर तैयारी बैठक बुलाई गई है। बैठक में सभी सांसद, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा उम्मीदवार और विधानसभा प्रभारियों को आमंत्रित किया गया है।