बर्थडे स्पेशल 30 मार्च : विवादों में रही हैं अभिषेक चौबे ज्यादातर फिल्में

Share

फिल्म इंडस्ट्री में आज एक खास पहचान बना चुके निर्देशक अभिषेक चौबे का जन्म 30 मार्च 1977 को अभिषेक का जन्म उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में हुआ था, लेकिन उनका बचपन झारखंड-बिहार में गुजरा। अभिषेक के पिता का नाम आनंद मोहन चौबे और मां का नाम शीला चौबे है। 10वीं की पढ़ाई रांची के सेंट जेवियर स्कूल से करने के बाद अभिषेक चौबे ने अपनी 12वीं की पढ़ाई हैदराबाद से की। इसके बाद वह दिल्ली चले गए और दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर से ग्रेजुएशन किया। पढ़ाई खत्म करने के बाद वह मुंबई पहुंचे जहां जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन्स से कोर्स किया। इसी दौरान अभिषेक की मुलाकात विशाल भारद्वाज से हुई। विशाल भारद्वाज ने अभिषेक को साल 2002 में आई अपनी फिल्म मकड़ी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने का मौका दिया। इसके बाद उन्होंने विशाल भारद्वाज के साथ लम्बे समय तक रहकर उनकी फिल्म मकबूल, द ब्लू अम्ब्रेला, ओमकारा, कमीने आदि फिल्मों में असिस्ट किया और उनसे निर्देशन के गुर सीखे।

इसके बाद साल 2010 में आई फिल्म इश्किया से अभिषेक ने बतौर निर्देशक एक नई पारी की शुरुआत की।नसीरुद्धीन शाह, विद्या बालन, और अरशद वारसी के शानदार अभिनय से सजी इस फिल्म का निर्माण विशाल भारद्वाज ने ही किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं। साल 2016 में आई फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर अभिषेक काफी चर्चा में रहे। शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ अभिनीत उड़ता पंजाब के कई सीन्स को लेकर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद इस मामले ने काफी तूल भी पकड़ा था। अभिषेक चौबे की कुछ प्रमुख फिल्मों में डेढ़ इश्किया, सोनचिरैया, रे आदि शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों की पटकथा लिखी और कुछ फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है। अभिषेक चौबे अब भी फिल्म जगत में सक्रिय हैं और जल्द ही एक वेब सीरीज लाने की तैयारी में हैं।