अनूपपुर: वन विभाग की फेंसिंग में मिला भालू का शव

Share

अनूपपुर, 8 मार्च (हि.स.)। अमरकंटक नगर परिषद के वार्ड 6 में बीट क्रमांक आरएफ 227 कपिलधारा गुमाघाटी-दमगढ़ वन मार्ग पर वनविभाग द्वारा क्षेत्र की सुरक्षा में लगाए गए फेंसिंग तार में मंगलवार को एक भालू का शव बरामद हुआ। भालू का शव फेंसिंग से उलझा हुआ था। आशंका है कि बीती रात ही भालू फेंसिंग पार करने के दौरान उलझने या दो भालुओं के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई में मृत हो गया होगा।

घटना की सूचना स्थानीय निवासियों द्वारा वनविभाग को दी गई। मौके पर वनविभाग के रेंजर अगेन्द्र सिंह व स्टाफ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। रेंजर ने कहा कि पोस्टामार्टम उपरांत ही मौत की सही जानकारी सामने आ पाएगी।

वहीं वनविभाग ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्ट मार्टम के लिए वन कार्यालय ले गए। बताया जाता है कि भालू के चिकित्सीय परीक्षण के उपरांत मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। वनअमला भालू के मौत की जानकारी जुटाने में लगा है।