बाराबंकी : महाशिवरात्रि मेला समाप्त, फैली गंदगी से संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका

Share

बाराबंकी, 04 मार्च (हि.स.)। महाशिवरात्रि पर्व पर जनपद में लगे महादेवा का मेला समाप्त हो गया है। मेला समापन के बाद यहां पर फैली गंदगी की अभी तक साफ-सफाई नहीं की गई जिससे उठने वाली दुर्गन्ध से लोगों परेशानी शुरु हो गई है।

बताते चलें कि, महादेवा में महाशिवरात्रि के मौके पर मेले में लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा हुआ था। तमाम दुकानें खाने-पीने की लगी थी। यहां हजारों की संख्या में रुके श्रद्धालुओं ने भोजन भी पकाया था। अब जब मेला समाप्त हो गया है तो वहां पर झूठे दोना, पत्तल हवा के झोंको के साथ उड़ रहे हैं, जिसकों साफ करने की जरूरत सफाई कर्मी नहीं समझ रहे हैं। जिस तरह से मेले में सफाई व्यवस्था को लेकर प्रशासन गंभीर रहा उसी तरह अब पूरे मेला क्षेत्र को एक अभियान के रूप में लेकर साफ-सफाई कराने की जरूरत बनी हुई है।

महादेवा निवासी अमित कुमार महेश रामचंद्र राजाराम शिव किशोर राम नाथ आदि का कहना है कि पूरे मेला क्षेत्र को अधिकारी संज्ञान में लेते हुए साफ-सफाई अभियान चलाकर गंदगी हटाए अन्यथा यही गंदगी बीमारी का खतरा बनेगी। महादेवा में अब दुकाने नहीं हैं इसलिए पूरा मेला परिसर गंदगी से पटा दिखाई दे रहा है।