जिलाधिकारी ने श्रमिक परिवारों के बच्चों को पिचकारी देकर, दी होली की बधाई

Share

औरैया, 15 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने मंगलवार को आवास निर्माण कार्य में लगे श्रमिक परिवारों से कलेक्ट्रेट में मुलाकात की। जिलाधिकारी ने श्रमिकों को पावन पर्व होली की बधाई दी। उन्होंने श्रमिक परिवारों को होली की मिठाई भेंट की और बच्चों को खेलने वाली पिचकारी भी दी। पिचकारी पाकर बच्चे काफी खुश दिखे।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी की तरह श्रमिक परिवारों को भी होली का त्योहार धूमधाम से मनाने का पूरा हक है। उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने आसपास में रह रहे श्रमिक व गरीब परिवारों के साथ मिलकर होली का त्योहार मनायें। जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है उनकी मदद भी करें।