शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने ब्रेकअप की खबरों पर लगाया फुल स्टॉप

Share

अभिनेत्री शमिता शेट्टी और राकेश बापट को लेकर ये खबर सामने आ रही थीं कि दोनों का ब्रेअकप हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार शमिता और राकेश के बीच कई बातों को लेकर मतभेद के चलते दोनों ने अपना रिश्ता हमेशा के लिए खत्म कर लिया है। लेकिन अब दोनों ने ही अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर इन ख़बरों का खंडन किया है। दोनों ने ही ब्रेकअप की ख़बरों को गलत बताया है और कहा है कि इस तरह की फेक खबरों पर यकीन न करें।

उल्लेखनीय है, राकेश और शमिता की मुलाकात बिग बॉस ओटीटी में हुई थी। शो में दोनों के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिली थी और शो में फैंस ने इस जोड़ी की प्यार भरी नोक-झोंक और दोनों की नजदीकियों को देखते हुए सारा नाम दिया। वहीं शो के ख़त्म होने के बाद इस जोड़ी ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी। दोनों को अक्सर कई मौकों पर साथ देखा जाता है और दोनों अक्सर एक दूसरे की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा कर अपना प्यार जगजाहिर करते हैं।