-फर्जी कम्पनियां बनाकर कराते थे लोगों से निवेश
गाजियाबाद, 07 मार्च (हि.स.)। जिले की नंदग्राम पुलिस ने निवेशकों के साथ सौ करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर वीरेंद्र जैन और पुत्र उमंग जैन को सोमवार को गिरफ्तार किया। दोनों इन कम्पनियों में निदेशक हैं। आरोपितों पर आरोप है वह फर्जी तरीके से कंपनियां एवं डायरेक्टर बनाकर दस्तावेज तैयार करते थे और लोगों को फ्लैट एवं प्लाट का लालच देकर निवेश कराते थे। ये विवेक विहार दिल्ली के निवासी हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर (प्रथम) निपुण अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि आरोपितों के कब्जे से कूटरचित दस्तावेज बरामद किए हैं। इस मामले में पहले लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित रामप्रस्थ निवासी नमन जैन, उसके पिता राजकुमार जैन, बहन अनुशा जैन, मां इन्दू जैन तथा पार्टनर ऋषभ जैन को गिरफ़्तार किया जा चुका है। आइडिया बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड मंजू जे हॉम्स, रेड एप्पल एवं इसी तरह की दर्जनों फर्जी कंपनी बनाकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोगों से फ्लैट, प्लॉट एवं ऊंची ब्याज दर देने के नाम पर निवेश कराते थे। सभी आरोपित लम्बे समय से फरार चल रहे थे। उनको आज गाजियाबाद जिले की नंदग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले इस प्रकरण में पांच लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।